Lakhisarai News: राजद नेता पर ₹20 लाख ठगी का आरोप, जान से मारने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2542889

Lakhisarai News: राजद नेता पर ₹20 लाख ठगी का आरोप, जान से मारने की धमकी भी दी, FIR दर्ज

Lakhisarai News: बालगूदर निवासी प्रवीण कुमार ने राजद नेता विनय साहू पर 20 लाख रुपये की ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. वहीं राजद नेता ने कहा कि राजनीति के तहत उन्हें फंसाया गया है.

आरोपी राजद नेता

Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राजद नेता विनय कुमार साहू पर एक व्यक्ति ने 20 लाख ठगी करने और जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया है. नगर थाना क्षेत्र के बालगूदर निवासी प्रवीण कुमार ने दिए गए आवेदन में कहा कि राजद नेता विनय साहू ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर उनसे ठगी है. पीड़ित ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को एक जमीन दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए थे. जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो राजद नेता ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाकर न्याय मांगा है. वहीं पुलिस ने जांच करने की बात कही है.

पीड़ित प्रवीण कुमार ने दिए गए आवेदन में कहा है कि 20 अप्रैल 2022 को विनय साहू के द्वारा खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए पतनेर रोड़ में जमीन दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद चेक और कैश के माध्यम से बीस लाख रुपया लिया. उसके बावजूद जमीन नहीं दिलाई. जमीन नहीं मिलने पर रुपया वापस करने की मांग की तो नहीं लौटाया और धमकी देना शुरू कर दिया. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं दी थी धमकी, करीबियों ने ही रचा ड्रामा!

इस पूरे मामले में आरजेडी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू ने बताया कि राजनीति के तहत उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष में समझौता कर पैसा वापस कर दिया गया है, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण एफआईआर दर्ज करवाया गया है. जबकि प्रवीण कुमार की मानें तो उन्होंने जमीन नहीं दिलाए जाने के बाद से लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक पैसा वापस नहीं की गई है. अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

रिपोर्ट- राज किशोर मधुकर

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news