Prashant Kishor Hunger Strike: बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की रोजाना मेडिकल जांच हो रही है. रविवार को भी डॉ. लाल पांडेय ने उनकी जांच की. जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया, प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है. भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया हैं. वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है. डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है. इसके बाद सोमवार की सुबह चार बचे पुलिस ने प्रशांत किशोर को जबरन हिरासत में ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में एक नया संगठन युवा सत्याग्रह समिति बनी है. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं.


ध्यान दें कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था.


यह भी पढ़ें:प्रशांत किशोर गिरफ्तार, पटना पुलिस ने रात 4 बजे उठाया


इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:सम्राट चौधरी लायक नहीं इसलिए बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया: सुधाकर सिंह


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!