प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन उठा ले गई पुलिस, गांधी मैदान में बैठे थे भूख हड़ताल पर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2589356

प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन उठा ले गई पुलिस, गांधी मैदान में बैठे थे भूख हड़ताल पर

Patna News: पटना पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया है. प्रशांत किशोर को पुलिस ने रात के 4 बजे जबरन उठाकर ले गई. साथ ही वहां मौजूद लोगों पर लाठीचार्ज किया. 

हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर

Prashant Kishor Protest: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने रात के चार बजे गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले पांच दिनों से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने समेत पांच मांगों को लेकर गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर आमरण अनशन कर रहे थे. प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान से गिरफ्तार किया है. 

पुलिस प्रशांत किशोर को जबरन बलपूर्वक एंबुलेंस में ले गई. इस दौरान पुलिस ने उनके साथ वहां सो रहे सैकड़ों समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और वहां से खदेड़ कर भगाया. करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

पटना पुलिस सुबह-सुबह सैकड़ों पुलिस जवान के साथ अधिकारी गांधी मैदान पहुंच गए और सबसे पहले सो रहे प्रशांत किशोर को उठा लिया. पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस से सीधी पटना एम्स हॉस्पिटल ले गई. ध्यान दें कि डॉक्टर की एक टीम ने रविवार की रात प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप किया था. हेल्थ चेकअप के बाद डॉक्टर ने कहा था कि अभी प्रशांत किशोर की सेहत ठीक है. महर, वह आगे भी कुछ नहीं खाते हैं तो हेल्थ एकाएक खराब हो सकती है.

​यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर किया निजी हमला, कहा- अब वो होश में नहीं हैं

प्रशांत किशोर की 5 मांग
बता दें कि प्रशांत किशोर 5 मांग लेकर धरने पर बैठे थे. इसमें 70वीं बीपीएससी में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच हो और पुनः परीक्षा कराई जाए. साल 2015 में सात निश्चय के तहत किए गए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच और दोषियों पर की गई कार्रवाई का श्वेत पत्र जारी किया जाए. लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठी तंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. बिहार की सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमेसाइल नीति लागू की जाए. 

यह भी पढ़ें:बड़े साहब को रास्ता देने के लिए घंटों रोक दी एंबुलेंस, आफत में आई मरीज की जान

रिपोर्ट: राजनीश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news