रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर लगाए कई आरोप, किया ऐलान कराएंगे संपत्ति की जांच
सुशील मोदी के इस बयान पर खान एवं भूतत्व मंत्री बिहार सरकार डॉ. रामानंद यादव ने पलटवार किया है. रामानंद यादव ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया. इस बात से ही सुशील मोदी की दबंगता का पता चलता है.
पटना : बिहार में एनडीए की सरकार बाहर होने और बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के द्वारा महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद बीजेपी नई सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी RJD के मंत्रियों और नेताओं पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की CM नीतीश कैबिनेट में कैसे-कैसे दबंग और बाहुबली नेताओं को शामिल कराया गया है.
उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार ने मधेपुरा के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के रूप में ऐसे दबंग व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया, जो प्वाइंट 315 की दस जिंदा कारतूस बैग में छिपा कर लाने के आरोप में पकड़े गए थे. ऐसे शिक्षा मंत्री क्या सुधार करेंगे और छात्रों को क्या संदेश देंगे? दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाना में चंद्रशेखर के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड विधान 482 के तहत 21 फरवरी 2019 को बैग में छिपाकर जिंदा कारतूस ले जाने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. हालांकि माननीय विधायक के भूलवश बैग में कारतूस रख लेने की दलील स्वीकार कर हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन सवाल है कि क्या कोई भूलवश हवाई यात्रा के बैग में 10 जिंदा कारतूस रख सकता है? उन्होंने कहा कि जब लाइसेंसी रायफल साथ नहीं थी, तब चंद्रशेखर ने इतनी कारतूस क्यों छिपा कर रख ली थी ? पूछताछ में चंद्रशेखर न हथियार का लाइसेंस दिखा पाए. न कारतूस ले जाने की अनुमति का कोई अधिकृत पत्र उनके पास था. किताब की जगह कारतूसों का शौक रखने वाले को शिक्षा मंत्री बनाकर नीतीश कुमार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने लायक नहीं, बल्कि अपहरण उद्योग चलाने में माहिर बनाना चाहते हैं.
सुशील मोदी पर जमकर बरसे रामानंद यादव
सुशील मोदी के इस बयान पर खान एवं भूतत्व मंत्री बिहार सरकार डॉ. रामानंद यादव ने पलटवार किया है. रामानंद यादव ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया. इस बात से ही सुशील मोदी की दबंगता का पता चलता है.
रामानंद यादव बोले हमारे साथ जनता का समर्थन है
उन्होंने आगे कहा कि सुशील मोदी और बीजेपी के कई नेता राजद के नेताओं को दबंग और बाहुबली कहते हैं. यदि हम दबंग रहते तो पटना पश्चिम जैसे सेंसिटिव इलाके से दो बार इंडिपेंडेंट चुनाव लड़े. जहां गवर्नर, चीफ सेक्रेटरी और मुख्यमंत्री हैं. बिहार का लॉ एन्ड ऑर्डर भी वहीं से कंट्रोल होता है. जिस इलाके से हम चुनाव लड़े. हमको बाहुबली बोलते हैं. बाहु मेरे पास है, मेरे पास जनसमर्थन है.
सुशील मोदी के भाई पर भी रामानंद यादव ने लगाया इल्जाम
उन्होंने आगे कहा कि वो जब उप मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने लोदीपुर में क्रिश्चन की जमीन हड़पने का काम किया है और इनके लोगों ने खेतान मार्केट बनाया. सुशील मोदी अपने भाई महावीर मोदी के द्वारा अपने दो नंबर की कमाई का उपयोग करते हैं. उस पर जांच कर हमलोग कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, सूखे की हालात का कर रहे थे हवाई सर्वे