रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के सभी दलों में सीटों का बंटवारा हो चुका है. सीट बंटवारे के बाद एक तरफ एनडीए में जहां एकजुटता दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन विरोध देखने को को मिल रहा है. दरअसल शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा झारखंड में जेएमएम और 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बाकी के 11 सीटों पर राजद और लेफ्ट के उम्मीदवार होंगे. इसके बाद नाराज सीट बंटवारे को लेकर नाराज बताया जा रहा है. वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा 2019 में भी कलेजे पर पत्थर रखकर 7 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए थे. क्योंकि हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनोज झा ने आगे कहा कि झारखंड में राजद का 22 सीटों पर मजबूत आधार है. हम बीजेपी से मजबूती से लड़ने वाले लोग हैं. राजद के नेताओं के जेल जाना स्वीकार किया पर बीजेपी के वाशिंग मशीन में नतमस्तक होना स्वीकार नहीं किया. बिहार के लोग जो आज यहां रह रहे उनका स्वाभाविक विकल्प राजद है. दो दिन पहले हेमंत सोरेन से इस मामले पर अच्छी मुलाकात हुई फिर शनिवार को एकतरफा डिसीजन हुआ और कहा गया कि 7 सीट छोड़ा जा रहा है.  शाम में भी हेमंत सोरेन सी बात हुई पर उतना सौहार्दपूर्ण नहीं था. इस बात चीत से हमें कष्ट हुआ. जितने सीट दिए जा रहे हैं वो न तो हमारे कार्यकर्ता और न ही मतदाता को स्वीकार्य है. राजद गठबंधन को 60 से 62 सीट पर मदद करेगी.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: झारखंड चुनाव को लेकर संजय झा का बड़ा दावा, बताया क्या है इंडिया गठबंधन का प्लान


मनोज झा ने कहा कि 23% वोटर के रुझान को हम खारिज कर दें ये संभव नहीं.  हम किसी भी दल से ज्यादा प्रतिबद्ध हैं. हम सृजन वाले लोग हैं विध्वंस नहीं करेंगे. साथ रहे तो लड़ाई जीतेंगे. अगर चंद सीटों पर लड़े तो भी हम बीजेपी के विकल्प का हिस्सा बनेंगे. हम नाव को डूबने नहीं देंगे. नेता प्रतिपक्ष एक एक संभावना तलाश रहे हैं. सीएम तो हेमंत सोरेन को ही बनाना है उसके लिए व्यापक नजरिया चाहिए. उसी नजरिए से देखना होगा. 14 और 19 में जहां जहां हमारे उम्मीदवार रनर रहे वहां मजबूती से रहेंगे. अभी एक दिन और वक्त लगेगा. इस बार हम 18 से 20 पर मजबूत हैं ये 12 या 13 भी होगा तो हमें स्वीकार्य है , तीन चार सीट पर लड़ने कहेंगे तो स्वीकार्य नहीं है.


इनपुट- कुमार चंदन


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!