Bihar News: RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के घर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में नकदी के साथ 3 हथियार बरामद
Patna News: एम्स हॉस्पिटल के चीफ सेक्रेटरी इंचार्ज प्रेमनाथ राय पर अगस्त महीने में हुए जानलेवा हमले मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर आरोप लगे थे. इस मामले में ही पुलिस ने पिंकू यादव के घर पर छापा मारा था.
RJD MLA Ritlal Yadav: बिहार के राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. पटना पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के घर पर देररात छापा मारा. पुलिस ने राजद विधायक के भाई के घर से भारी मात्रा में कैश के साथ-साथ 3 हथियार बरामद हुए हैं. इसके अलावा पुलिस को भारी मात्रा में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के डॉक्यूमेंट मिले हैं. पुरानी डेट के जमीन की रजिस्ट्री के स्टाम्प पेपर भी बरामद हुए हैं. नकदी को गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. राजद विधायक के भाई पर ये कार्रवाई एम्स हॉस्पिटल के चीफ सेक्रेटरी इंचार्ज प्रेमनाथ राय पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हुई है.
बता दें कि प्रेमनाथ राय पर अगस्त महीने में जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. फिर उन्होंने (प्रेमनाथ राय) दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर साजिश रचने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच में पिंकू यादव की संलिप्तता पाई गई थी. इसके बाद पुलिस के द्वारा कई बार पिंकू यादव को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया, लेकिन पिंकू यादव पुलिस के हाथ नहीं आया. इसी कड़ी में पुलिस ने 18 दिसंबर की रात को पिंकू यादव के घर में छापेमारी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को उनके घर से भारी मात्रा में नकदी के साथ-साथ हथियार और रजिस्ट्री के स्टाम्प पेपर भी बरामद हुए.
ये भी पढ़ें- 'गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा...' विधायक संगीता कुमारी
इस मामले में दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथवा स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई है, जहां से पुलिस ने तीन बंदूक बरामद किया है. हथियार का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसके अलावा कई संदेहात्मक कागजात बरामद किए गए हैं. वहीं नोट गिनने की मशीन भी मिली है. आगे जांच के बाद फिर जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के घर पुलिस ने बुधवार को नोटिस चिपकाए हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!