Tejashwi Yadav On Darbhanga AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार, 13 नवंबर) दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया. इस एम्स में एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी. अब दरभंगा एम्स पर भी क्रेडिट वॉर शुरू हो गया है. नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनके कारण दरभंगा के शोभन में एम्स बना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सभी लोग चाहते थे कि डीएमसीएस में एम्स का निर्माण हो, लेकिन जब सरकार बदली और हम स्वास्थ्य मंत्री बने तब हमने फैसला किया कि डीएमसीएच को पहले की तरह ही रहने दिया जाए और एम्स को शोभन ले जायेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी यादव ने कहा कि शोभन में एम्स के लिए जमीन हम लोगों ने ही दी थी. नेता-प्रतिपक्ष ने कहा कि जमीन तो मेरा ही दिलाया हुआ है और इसको कोई नकार नहीं सकता. जिसको सबूत चाहिए उसको हम सबूत भी दे देंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं जल्द से जल्द एम्स का निर्माण हो, लेकिन जितना समय विलंब हुआ है यह केंद्र सरकार की वजह से हुआ है. तेजस्वी ने बिहार की चारो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया.


ये भी पढ़ें- बिहार को 12,100 करोड़ रुपए का पीएम मोदी ने दिया तोहफा, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास


उन्होंने कहा कि यह चुनाव महागठबंधन के पक्ष में रहेगा. सब लोग मौजूद सरकार से परेशान हैं. अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. बिजली के मीटर से लोग परेशान हैं. जमीन सर्वे से लोगों को परेशान किया जा रहा है और सरकार नाम की कोई चीज बिहार में नहीं है. तेजस्वी ने आगे कहा कि विशेष राज्य का दर्जा तो नीतीश कुमार भूल ही गए हैं. बीजेपी तो दे ही नहीं रही है. लोगों का एनडीए से भरोसा उठ चुका है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जितना झूठ प्रधानमंत्री बोलते हैं, उतना कोई नही बोलता. उनके हिसाब से एम्स बन गया है, तो अब आए क्यों है?


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!