पटना: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि ये लाठी डंडे वाली सरकार है. राज्य में अफसरशाही पूरे चरम पर है. बिहार में क्या हो रहा है मुख्यमंत्री को होश नहीं है. बिहार इनसे चल नहीं पा रहा है लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. हम आज भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री स्पष्ट कीजिए जो नौजवान परेशान है. सर्वर डाउन के कारण लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है. दो-तीन दिन सर्वर डाउन रहने के कारण कई अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए. उन्हें मौका मिलना चाहिए. सरकार को एक-दो दिन के लिए सर्वर खोलना चाहिए ताकि लाखों अभ्यर्थी आवेदन कर सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें सत्ता पक्ष के द्वारा लगातार ये आरोप लगाया जा रहा है कि वो छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम नौजवानों की आवाज उठाएंगे अगर हम नहीं उठाएंगे तो यह लोग क्यों नहीं उठाते हैं. 10 दिन से ये प्रदर्शन चल रहा है. नॉर्मलाइजेशन को लेकर के जो चल रहा है जाकर बोलना चाहिए. पहले बताना चाहिए था आज लाठी करने के बाद बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bhagalpur Airport: भागलपुर को कब मिलेगा एयरपोर्ट? गोराडीह और सुल्तानगंज पर छिड़ी बहस


वहीं राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह सब बकवास किया जा रहा है. बीएससी और सरकार में बैठे हुए लोगों ने भ्रम की स्थिति उत्पन्न की. जब छात्र सड़कों पर उतरे तो उन पर बर्बरतापूर्ण लाठियां बरसाई गई. अपराधियों के ऊपर गुलाब फूल बरसा रहे हैं और छात्र नौकरी मांगने जाते हैं तो उन पर लाठी बरसाते हैं. अगर सरकार संवेदनशील है इस मुद्दे पर तो परीक्षा की तिथि आगे. बढ़े जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है उन्हें मौका मिलना चाहिए.


इनपुट- शिवम


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!