Upendra Kushwaha On BJP Slogan: सीएम योगी के 'बंटेगो तो कटोगे' वाले बयान को बीजेपी ने चुनावी मंत्र बना लिया है. बीजेपी नेता इसे हर चुनावी रैली में बोल रहे हैं. वहीं इस बयान से अब एनडीए के एक और दल ने दूरी बना ली है. एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि वह इस तरह के नारे का समर्थन नहीं करते हैं. बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की बात से मैं सहमत नहीं हूं. इसमें मेरी सहमति नहीं है. इस दौरान कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार और नौकरी देने की दिशा में मजबूती से काम कर रही है. शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. सरकार और मुख्यमंत्री ने जो वादा किया है, वह पूरा किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार. नियुक्ति पत्र के वितरण पर विपक्ष के सवालों पर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या उनको यह पता कि रोड मैप क्या होता है? बोलने के लिए कुछ भी बोलते रहने का कुछ मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपना विजन है, सरकार का विजन है उस विजन के अनुकूल काम हो रहा है. वहीं उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. कुशवाहा ने कहा कि जहां भी मतदान हो रहा है, वहां से अच्छी खबर है.


ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं सीएम नीतीश के बेटे निशांत, जो 49 साल की उम्र में भी कुंवारे


उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर एनडीए की जीत होगी और एनडीए की सरकार बनेगी. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. एनडीए की सरकार बनेगी. कहीं कोई कठिनाई नहीं है. महाराष्ट्र चुनाव के दौरान कैशकांड में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े का नाम उछलने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ आरोप लगाते रहते हैं लेकिन आरोपों से कुछ नहीं होता है. भाजपा के नेताओं ने इसको लेकर अपनी बात कह दी है. जो सच बात थी, वह सामने आ गई है. इसलिए, विपक्ष के कहने से कुछ होने वाला नहीं है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!