BJP On Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बीजेपी को सहयोगियों का साथ नहीं मिलता दिख रहा है. यही वजह है कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने खुद इस मामले को अभी शांत रखने का प्रस्ताव दिया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. पहले सरकार इस बिल को मौजूदा शीतकालीन सत्र में लाने की तैयारी थी. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल इस प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास भेजेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निशिकांत दुबे ने अपने प्रस्ताव में कहा कि समिति को और वक्त मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि समिति को अपनी रिपोर्ट संसद के बजट सत्र के पहले सप्ताह में सौंपनी चाहिए. बता दें कि वक्फ बिल की समीक्षा के लिए गठित JPC का कामकाज शुरू से ही सुचारू नहीं रहा. हर बैठक में दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा और तीखी बहस होती रही है. मोदी सरकार का दावा है कि इस बिल के पास हो जाने के बाद वक्फ बोर्ड की शक्तियां पहले के तुलना में और पारदर्शी हो जाएंगी. हालांकि, इसके बाद भी बीजेपी को अपने सहयोगियों का भी समर्थन नहीं मिल रहा है.


ये भी पढ़ें- 'मुसलमान सबक सिखाने को तैयार...', वक्फ बिल पर मौलाना मदनी ने CM नीतीश को दी धमकी!


एनडीए में शामिल जेडीयू और टीडीपी भी इसे अभी टालने की सलाह दे रहे हैं. 24 नवंबर को पटना में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सीएम नीतीश कुमार को बिल का समर्थन ना करने की अपील करते हुए सियासी धमकी दी है. मुस्लिम समाज की अगली बैठक आंध्र प्रदेश में होने वाली है. बिल को टालने की ये भी एक बड़ी वजह है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!