Amit Shah in Bihar: मोदी सरकार ने 9 सालों में क्या-क्या किया, अमित शाह ने लखीसराय की रैली में दे दिया हिसाब
Amit Shah in Bihar: अमित शाह ने मोदी सरकार के पिछले 9 सालों में किए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त गिनाई और विपक्षी दलों पर हमले भी किए. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश बाबू! हमने मोदी सरकार के काम गिना दिए. अब आप अपना हिसाब दीजिए.
Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Bihar) ने गुरुवार को लखीसराय की धरती पर विशाल जनसभा करते हुए मोदी सरकार (PM Modi) के 9 सालों के विकास कार्यों का हिसाब-किताब दे दिया. वे बार-बार नीतीश कुमार को पलटू बाबू बोल रहे थे और उनको नसीहत देते हुए कुछ तो लिहाज रखने की बात कह रहे थे. इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार के पिछले 9 सालों में किए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त गिनाई और विपक्षी दलों पर हमले भी किए. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश बाबू! हमने मोदी सरकार के काम गिना दिए. अब आप अपना हिसाब दीजिए.
अमित शाह ने मोदी सरकार की ओर से किए गए ये काम गिनाए-
पटना में मेट्रो का काम शुरू
उड़ान योजना से दरभंगा को जोड़ा
शिवहर जनपद में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, झंझारपुर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज
मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने और पुल के निर्माण का काम
मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम
मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम
रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
गरीबों को पीने का शुद्ध जल
करोड़ों गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ
बिहार में सवा करोड़ माताओं के लिए घर में शौचालय
एक करोड़ 80 लाख लोगों को ढाई साल से मुफ्त अनाज देने का काम
किसानों को 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता
5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को उखाड़कर फेंक दिया
बिहार में 3400 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाएं
कोसी नदी पर 130 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना
मधेपुरा में मछली चारा मिल भी स्थापित करने का काम
ये भी पढ़ें: पटना में अमित शाह के बिहार दौरे के बीच बढ़ाई गई बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा