रांची: झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के घर के पास सोमवार को बदमाशों ने सुमित कुमार नामक युवक को गोली मारकर उससे 13 लाख रुपये लूट लिए. वह आईटीसी कंपनी में काम करता था और आईसीआईसीआई बैंक में पैसे जमा कराने आया था. रक्षा राज्य मंत्री के घर के पास दिनदहाड़े गोली चलने और 13 लाख रुपये की लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना पुलिस के साथ डीएसपी, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज किए जा सकें.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Picnic Spot: गढ़वा के अन्नराज डैम में करें नए साल का स्वागत, पिकनिक के लिए है बेस्ट जगह


घटना स्थल पर पहुंचे सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि घायल सुमित कुमार खतरे से बाहर है. ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है. पहले पूरी रेकी की गई है. तीन अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की जांच जारी है. वहीं रांची के हाई प्रोफाइल इलाके में हुए इस लूट की घटना के बाद लोग प्रशासन की कार्यप्रणली पर भी सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जब हाई प्रोफाइल इलाके में रहने वाले लोग भी राजधानी में सुरक्षित नहीं तो आम लोगो का क्या हाल होगा.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!