आलू भरे ट्रक में लोड था विदेशी शराब, वाहन पलटा तो मच गई लूट, फिर खुल गए सारे राज
Advertisement

आलू भरे ट्रक में लोड था विदेशी शराब, वाहन पलटा तो मच गई लूट, फिर खुल गए सारे राज

इसी बीच ग्रामीणों के हाथ में विदेशी शराब की पेटियां व बोतल भी हाथ लगने लगे. इसके बाद और भी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आलू की जगह शराब की बोतल को लूटने लगे. 

आलू भरे ट्रक में लोड था विदेशी शराब, वाहन पलटा तो मच गई लूट, फिर खुल गए सारे राज.

Giridih: झारखंड के गिरिडीह डुमरी स्थित गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के हरलाडीह के पास आज एक आलू लदा ट्रक (Potato loaded truck) पलट गया. वाहन के पलटने के बाद भारी मात्रा में आलू बीच रोड पर गिर गया जिसके बाद काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आलू लूटने लगे. 

इसी बीच ग्रामीणों के हाथ में विदेशी शराब की पेटियां व बोतल भी हाथ लगने लगे. इसके बाद और भी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आलू की जगह शराब की बोतल को लूटने लगे.

यह भी पढ़ें:-  Giridih: लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, कूपन-मोबाइल सहित कई सामान जब्त

दरअसल, आज सुबह गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग (Giridih-Dumri Main Road) के हरलाडीह के पास एक आलू लदा वाहन ट्रक पलट गया, जिसमें गिरिडीह के कुछ शराब माफियाओं के गठजोड़ता से शराब की तस्करी करवाई जा रही थी. जिस वाहन में आलू लोड था उसी वाहन में आलू के साथ-साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब भी लोड किए गए थे. 

यह भी पढ़ें:- Jharkhand Crime: ACB के हत्थे चढ़ा BDO, घूस लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन समेत शराब और आलू को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन इसके पूर्व में ग्रामीणों ने अपने हाथ साफ कर लिए थे. बताया गया वाहन से शराब की तस्करी बिहार तक करवाई जा रही थी. कभी आलू के बारे में तो कभी प्याज के बारे में शराब की खेत को बिहार भेजने की प्रक्रिया लंबे समय से की जा रही है. 

फिलहाल, घटना के बाद वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने वाहन को जप्त कर जांच प्रक्रिया की कार्रवाई में जुट गई है.
इनपुट:- मृणाल सिन्हा