पीके ने फिर किया ट्वीट, दिल्ली चुनाव के रूझानों को देख कह दी यह बात...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar638827

पीके ने फिर किया ट्वीट, दिल्ली चुनाव के रूझानों को देख कह दी यह बात...

पीके ने ट्वीट किया कि भारत के आत्मा (दिल्ली) की रक्षा के लिए दिल्लीवासियों का धन्यवाद. मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने दिल्ली चुनाव में आप के रणनीतिकार की भूमिका अदा की थी. इसके बाद से ही पीके लगातार ट्वीट कर दिल्ली में आप की सरकार बनाने का दावा करते नजर आते थे.

दिल्ली चुनाव के शुरुआती रूझानों के बीच प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कही यह बात.

पटना: दिल्ली चुनाव के नतीजों का सीधा असर बिहार पर पड़ेगा या नहीं, यह सवाल अभी बाकी ही था कि प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर चुटकियां लेनी शुरू कर दीं. दिल्ली परिणाम के शुरुआती रूझानों में आप प्रचंड बहुमत से सरकार वापसी का रास्ता तय करती नजर आ रही है. इसको लेकर आप के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता को अग्रिम बधाई दे दी है.

पीके ने ट्वीट किया कि भारत के आत्मा (दिल्ली) की रक्षा के लिए दिल्लीवासियों का धन्यवाद. मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने दिल्ली चुनाव में आप के रणनीतिकार की भूमिका अदा की थी. इसके बाद से ही पीके लगातार ट्वीट कर दिल्ली में आप की सरकार बनाने का दावा करते नजर आते थे.

बता दें कि 29 जनवरी को प्रशांत किशोर को पार्टी के खिलाफ कार्य करने के लिए जेडीयू ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इससे पहले दिल्ली चुनाव को लेकर पीके लगातार ट्वीट कर रहे थे. 27 जनवरी को किए ट्वीट में पीके ने कहा- 8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा. जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े.

इससे पहले जब पीके ने 6 जनवरी को दिल्ली में आप के रणनीतिकार की जिम्मेदारी ली थी तब भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा- मंगलवार 11 फरवरी को जनता की शक्ति देखने के लिए तैयार हो जाइए. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में रहे पीके ने एक बार फिर ट्वीट कर चिंगारी दे दी है. अब देखना यह है कि जेडीयू और बीजेपी नेताओं की इसपर क्या प्रतिक्रिया होती है.