समस्तीपुर : देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर आज (गुरुवार को) बिहार आ रहे हैं. वह समस्तीपुर स्थित पूषा कृषि विश्वविद्यालय और पटना स्थित एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ समारोह में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान 500 छात्र-छात्राओं को दी डिग्री दी जाएगी. 33 छात्र-छात्राओं गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इनमें 3 विदेशी छात्र भी शामिल हैं.


डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करंगे. राषट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.


राष्ट्रपति कोविंद का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम :


  • सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेना के स्पेशल विमान से पहुचेंगे पटना एयरपोर्ट

  • 10.15 बजे पहुंचेंगे समस्तीपुर

  • 10 बजकर 21 मिनट पर पूसा के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे

  • 10 बजकर 47 मिनट पर विवि के चीनी सभागर में पहुचेंगे

  • 10 बजकर 57 मिनट पर समारोह स्थल पर पहुंचेंगे

  • 11 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति का संबोधन

  • दोपहर 12 बजे चीनी सभागार में हाई टी

  • 12 बजकर 36 मिनट में पहुचेगें पटना एयरपोर्ट

  • पटना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए होंगे रवाना

  • एक बजकर 20 मिनट पर राजभवन में लंच

  • शाम 4 बजे पहुंचेंगे ज्ञान भवन

  • एनआईटी के कॉन्वोकेशन प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा

  • चार बजकर 48 मिनट पर छात्रों को करेंगे संबोधित

  • शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना