Rajasthan Weather Update: प्रदेश में इस समय बारिश के साथ आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा. राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ,जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश ने लोगों को कफी राहत पहुंचाई है.प्रदेश में इस समय बारिश के साथ आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा. राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ,जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री पिलानी में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है. विभाग ने कहा कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में आगामी 24 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा कंहीं-कंहीं हीटवेव की संभावना है.
वहीं दूसरी तरफ मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में 06-08 जून के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है.इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph तक की दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने राज्य के अलवर ,भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां, कोटा,जिले में कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवा की संभावना जताई है. साथ ही इन इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है.
मौसम केंद्र ने कल राज्य में किसी भी जिले में हीट वेव/लू की कोई चेतावनी नहीं जारी की है. प्रदेश के कई जिलों में कल के लिए येलो अलर्ट जारी है. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट है.
कल इन सभी जिलों में आंधी,मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है.मौसम केंद्र ने कहा है कि इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
यह भी पढ़ें:क्या वसुंधरा राजे बीजेपी में करने वाली हैं सक्रिय वापसी, लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद चर्चा तेज
यह भी पढ़ें:राजस्थान से किसको मिलेगा मोदी कैबिनेट में मौका? ये बड़े नेता रेस में शामिल