कोरोना काल के बीच आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, रूखी-सूखी रह गई है थालियां
Advertisement

कोरोना काल के बीच आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, रूखी-सूखी रह गई है थालियां

पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से सब्जी की फसल का नुकसान हो गया है. ऐसे में राजधानी रांची के बाजार में सब्जी की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. मोराबादी इलाके में सबसे अधिक महंगी टमाटर और शिमला मिर्च बिक रही है. 

कोरोना काल के बीच आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, रूखी-सूखी रह गई है थालियां.

सौरव शुक्ला/रांची: कोरोना काल के बीच लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. खासकर सब्जी की बढ़ती कीमत ने लोगों का जायका भी बिगाड़ दिया है. लॉकडाउन के बाद से किचन के बजट में डेढ़ से दो गुना का इजाफा हो चुका है. बाजार में सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ने लगे हैं. रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है. 

सब्जियों के दाम कुछ इस प्रकार हो गए हैं..
टमाटर - 80 रुपये
शिमला मिर्च- 120 रुपये
परवल- 50 रुपये
फूल गोभी- 50 रुपये
बैगन- 30- 40 रुपये
भिंडी- 30 रुपये
लहसुन- 150 रुपये

पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से सब्जी की फसल का नुकसान हो गया है. ऐसे में राजधानी रांची के बाजार में सब्जी की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. मोराबादी इलाके में सबसे अधिक महंगी टमाटर और शिमला मिर्च बिक रही है. 

सब्जी दुकानदारों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से बाजार मंदा चल रहा है. पहले जहां लोग किलो में खरीदकर ले जाते थे, अब वहां ढाई सौ ग्राम खरीद रहे हैं. वही सब्जी खरीदने आए लोगों की मानें तो पहले वह दो तीन सब्जी एक बार में खरीद कर ले जाते थे, अब किसी तरह काम चलाने की बात कह रहे हैं.

कोरोनावायरस के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब हो चुकी है. ऐसे में शाक सब्जी समेत अन्य सामानों की कीमत में इस तरह से बढ़ोतरी लोगों का कमर तोड़ चुका है.

डॉ उज्जवल राय की पत्नी हर्षिता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. एक तरफ परिवार का इनकम आधा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई डेढ़ से दोगुना बढ़ चुका है. खासकर सब्जी के बढ़ते दाम ने अब कम खरीदने पर मजबूर कर दिया है. जहां पहले हम लोग दो से तीन सब्जी खाया करते थे अब एक सब्जी से ही काम चलाना पड़ता है.

वही बच्चों को भी अब घर की चीजें खिलाने की आदत लगा रहे हैं. जंक फूड से बच्चों को बचाने की कोशिश करते हैं ताकि जो संक्रमण का दौर चल रहा है, उससे भी सुरक्षित रह जाए. हालांकि वैश्विक महामारी है ऐसे में हम लोग पहले सुरक्षित रहे फिर आगे की सोचेंगे. 

डॉक्टर उज्वल रॉय का कहना है कि इस मुश्किल के वक्त में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है बजट जरूर बढ़ा है लेकिन हिम्मत रखना है अभी सुरक्षित बचने की जरूरत है.

राजधानी रांची में सब्जी की कीमत आसमान छू रहा है. बाजार में इन दिनों टमाटर की खुदरा कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो है. जबकि आम 40 रुपया प्रति किलो बिक रहा है. दुकानदार ने बताया कि खेत मे लगे टमाटर के फसल बारिश के कारण हुआ है इस वजह से महंगे दाम में टमाटर खरीद कर बेचने पड़ रहा है.