सुपौल: कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, UP सरकार के खिलाफ लगे नारे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar587111

सुपौल: कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, UP सरकार के खिलाफ लगे नारे

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कमलेश तिवारी अमर रहें और उत्तर प्रदेश प्रशासन हाय- हाय के नारे लगाए. 

कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में लोगों ने बाजार बंद किया

सुपौल: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या को लेकर कई जगहों पर हंगामा मचा है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. 

यहां सुपौल में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में रविवार को बाजार बंद का आयोजन किया गया. ये आंदोलन हिंदू संगठन के नेता आनंद पाठक के नेतृत्व में सुपौल बाजार में जुलूस निकाला गया. साथ ही घूम- घमकर आंदोलन में सहयोग करने की अपील की गई.

इस आंदोलन की खास बात यह रही कि बाजार बंद कराने के लिए कोई दबाव नहीं डाला गया और न ही तू-तू मैं-मैं की गई बल्कि लोगों ने अपने आप ही इसमें हिस्सा लिया. 

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कमलेश तिवारी अमर रहें और उत्तर प्रदेश प्रशासन हाय- हाय के नारे लगाए. आंदोलन का नेतृत्व रहे है आनंद पाठक ने कहा कि ये सिर्फ कमलेश तिवारी की हत्या नहीं बल्कि देश के तमाम हिंदुओं की हत्या है.

इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार 10 दिन के अंदर दोषियों को पकड़कर सजा दिलवाए वरना 15 दिन बाद हिंदू संगठन खुद दोषी को सजा देंगे.