शहीद SHO अश्विनी कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने की CBI जांच की मांग
Purnia: दिवंगत थाना प्रभारी शहीद अश्वनी कुमार (SHO Ashwini Kumar) और उनकी मां उर्मिला देवी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव पांचू मंडल टोला में किया गया.
Purnia: दिवंगत थाना प्रभारी शहीद अश्वनी कुमार (SHO Ashwini Kumar) और उनकी मां उर्मिला देवी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव पांचू मंडल टोला में किया गया. इस दौरान शहिद अश्वनी के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा.
इस दौरान पूर्णिया के आईजी सुरेश चौधरी, कमिश्नर राहुल महिवाल, डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर किशनगंज के एसपी कुमार आशीष के साथ-साथ भाजपा के एमएलसी दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद थे.
ये भी पढ़े: SHO हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, सर्किल इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित
शहीद अश्विनी की बेटी नैंसी ने रोते हुए बताया कि, 'उनके पिता की हत्या की गई. उनके साथ गए लोगों को एक भी खरोंच नहीं आई है. उन्होंने आगे बताया कि उनकी दादी इस सदमे को बर्दाश्त नही कर पाई और आज सुबह उनकी भी मौत हो गई. नैंसी ने सीबीआई जांच की मांग की है'.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, भाजपा के वरिष्ठ नेता एमएलसी दिलीप जायसवाल ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस और शहीद अश्वनी के साथ गस्ती पर गई टीम ने पीठ दिखाकर अश्विनी की हत्या करवा दी.
(इनपुट: अमित)