किशनगंज के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है.
Trending Photos
Purnia: किशनगंज (Kishanganj) के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार (SHO Ashwini Kumar)की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. पश्चिम बंगाल के पांतापाड़ा घटना स्थल से भागकर अपनी जान बचाने वाले सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया है. एसपी कुमार आशीष के अनुसंशा पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश कुमार चौधरी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.
निलंबित होने वाले 6 पुलिसकर्मी में अंचल निरीक्षक मनीष कुमार, सिपाही राजू सहनी, अखिलेश्वर तिवारी,प्रमोद कुमार पासवान,उज्ज्वल कुमार पासवान,सुनील चौधरी सहित सिपाही सुशील कुमार का नाम शामिल है. गौरतलब है कि बिहार के किशनगंज सीमा से सटे पश्चिम बंगाल में ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में एक चोरी के मामले में शनिवार को सुबह आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें किशनगंज के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़े: बिहार: SHO के परिजनों ने शव लेने से किया मना, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
भीड़ के हमले में एसएचओ अश्विनी कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. एसएसओ के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था.
(इनपुट: अमित)