पटना: बिहार के कटिहार जिले के एक गांव में एक सुनसान घर में 40 से ज्यादा जहरीले सांप पाए गए. बरसोई प्रखंड के बिजुरिया गांव में गुरुवार को जहरीले सांप ने 5 साल की बच्ची को काट लिया. पीड़िता के परिजन तुरंत उसे रायगंज के एक अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में मिले 40 जहरीले सांप
घटना के बाद ग्रामीणों ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया. जब उन्होंने तलाशी शुरू की, तो वह ग्रामीणों के साथ एक सुनसान घर में पहुंचे, जहां उन्हें 40 जहरीले सांप मिले.


ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देखकर ग्रामीण सहम गए और डर गए. उन्होंने जिला पुलिस को फोन किया जिसने आगे जिला वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को सूचित किया.


सभी सांपों को सपेरे ने पकड़ लिया, जो अब उन्हें वन्यजीव विभाग को सौंपेंगे.


(आईएएनएस)