कटिहार में बोले कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, कहा- भाजपा नहीं दे नैतिकता का प्रमाणपत्र
कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कटिहार के जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान जमकर भाजपा और भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. दरअसल बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भाजपा हमलावर है और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही है.
कटिहार : कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कटिहार के जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान जमकर भाजपा और भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. दरअसल बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भाजपा हमलावर है और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही है. इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन पर और सरकार में शामिल मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा था.
शकील अहमद खान बोले- महागठबंधन को नैतिकता का प्रमाणपत्र नहीं दे भाजपा
जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि भाजपा के नेता नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं. जबकि जहां भ्रष्टाचार उजागर होता है और ईडी, सीबीआई जांच करती है लेकिन वह व्यक्ति जब भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लेता है तो ऐसा लगता है कि वाशिंग मशीन में धूल करके निकला हो. ऐसे में भाजपा और सुशील मोदी इस महागठबंधन को नैतिकता का प्रमाणपत्र नहीं दे, सजायप्ता रेपिस्ट और हत्यारे के जेल से छुटने के बाद उसे माला पहनाने का काम बीजेपी के मंत्री करते हैं, इसका उदाहरण झारखंड, गुजरात और यूपी में है.
कांग्रेस के लिए राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार
उन्होंने आगे कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के लिए राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, वैसे मिलीजुली सरकार में बिहार और अन्य राज्य जो भाजपा से त्रस्त हैं उस सभी के सामूहिक फैसले का इंतजार कीजिए.
शकील अहमद खान ने कहा दो साल से क्या भाजपा सरकार में रहकर पकौड़े तल रही थी
उन्होंने आगे कहा कि सुशील मोदी को यह भी याद रखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो में 19 लाख नौकरी देने की बात कही गई है ना कि जनता दल यू के मेनिफेस्टो में इसके लिखित प्रमाण हैं. तो ऐसे में दो साल क्या वो पकौड़ा तल रहे थे. सुशील मोदी प्रधानमंत्री के साथ, क्या कर रहे थे. ऐसे में सवाल उठाइए लेकिन चार अंगुली आपके तरफ भी दर्शाती है. आपको यह एहसास दिलाती है कि तुम कहां खड़े हो, तो भारतीय जनता पार्टी और सुशील मोदी से नैतिकता का कोई प्रमाण पत्र इस गठबंधन को नहीं चाहिए. नैतिकता का प्रमाण पत्र वो न दें और हर मामले में हत्यारे, बलात्कारियों को वो छूट जाता है तो उसको माला पहनाने का काम कोई नहीं करता. उनके मंत्री करते हैं, उसका उदाहरण आपको झारखंड, गुजरात, यूपी में मिलेगा.
प्रधानमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर उन्होंन कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी बड़ी नेशनल पार्टी है. हमारा प्रजेंस है, अभी भी हमारे सात सौ-साढ़े सात सौ एमएलए देश में हैं. कई जगह हमारी सरकार है. तो जाहिर सी बात है कि कांग्रेस पार्टी के लिए तो राहुल गांधी ही उसके प्रधानमंत्री के कैंडिडेट हैं, ये आपके प्रश्न का जवाब है, लेकिन हम लड़ाई लड़ने के लिए निकले हैं. वैसे मिलीजुली सरकार में बिहार और अन्य राज्य जो भाजपा से त्रस्त हैं उस सभी के सामूहिक फैसले का इंतजार कीजिए.
ये भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को क्यों देनी पड़ी मंत्रियों को नसीहत?