मधेपुरा में हाइवा ने ऑटो को रौंदा, गंगा स्नान करने जा रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Bihar Road Accident: मधेपुरा में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में हाइवा ने ऑटो को रौंद दिया. इस हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ये हादसा मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे 58 पर घोषई गांव के पास हुआ.
मधेपुरा: Bihar Road Accident: मधेपुरा में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में हाइवा ने ऑटो को रौंद दिया. इस हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ये हादसा मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे 58 पर घोषई गांव के पास हुआ. हाईवा और टेंपू की आमने सामने की टक्कर में गंगा स्नान को जा रहे 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
हाइवा ने ऑटो को रौंदा
मृतक सहरसा जिला के बसनहीं थाना अंतर्गत भद्दी दुर्गापुर निवासी बताए जा रहे हैं. मृतक में चार पुरुष और एक महिला शामिल है. सभी लोग अपने गांव से टेंपो पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए भागलपुर जा रहे थे. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है. बहरहाल एक अन्य की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. कुछ लोगों की इलाज चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
5 लोगों की दर्दनाक मौत
घटना सुबह लगभग 3.30 बजे हुआ. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने गुस्से में उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे को जाम कर रखा है. लोगों का ये आरोप है कि इस सड़क पर चलने वाले ट्रक अनियंत्रित गति से चलते हैं और अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. घटना के बाद ड्राइवर हाईवा लेकर फरार हो गया.
इनपुट- शंकर कुमार