गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सहरसा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar919100

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सहरसा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Saharsa News: सहरसा में जमीन विवाद मामले में कई राउंड गोलियां चली है.

 

जमीन विवाद में चली गोली (फाइल फोटो)

Sarhasa: सहरसा में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड तक गोलियां भी चली है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में हुए वाद-विवाद के दौरान दोनों पक्ष अचानक उग्र हो गए और फिर हथियार लहराते हुए गोलीबारी करने लगे.
 
फिलहाल इस गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सदर थाना इलाके के सराही में यह घटना हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. तस्वीरों में लोग गाली-गलौच करते सुनाई दे रहे हैं. गोलाबारी की भी आवाज सुनाई दे रही है. एक पक्ष के लोगों ने घर में आग लगाने का आरोप लगाया है.
 
उधर, सदर एसडीपीओ का कहना है कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस ने शांति बहाल कर दिया है.

साथ ही सूचना के आधार पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

(इनपुट- विशाल कुमार) 

 

Trending news