रघुवर सरकार ने लिया झारखंड को एनिमिया मुक्त बनाने का संकल्प
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar433022

रघुवर सरकार ने लिया झारखंड को एनिमिया मुक्त बनाने का संकल्प

एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे झारखंड में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 38 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट दिया जा रहा है.

रघुवर सरकार ने लिया झारखंड को एनिमिया मुक्त बनाने का संकल्प

चंदन कुमार, रांची: रघुवर सरकार ने झारखंड को एनिमिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसके लिए एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट दिया जा रहा है जिससे बच्चे मानसिक और शारीरिक रुप से मजबूत होंगे और उनमें खून की कमी नहीं होगी.

एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे झारखंड में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 38 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट दिया जा रहा है. पाकुड़ में भी बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

पाकुड़ जिले के 6 ब्लॉक में ये अभियान चल रहा है. 4 लाख 11 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाडी केंद्र और ड्रॉप आउट बच्चों को गोली खिलाई जा रही है. यह अभियान 17 अगस्त तक चलेगा एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली और दो साल से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली खिलाई जा रही है. 

इस अभियान से एनीमिया का खात्मा होगा और स्वस्थ और सुखी झारखंड का निर्माण होगा...जो सरकार की प्राथमिकता है. 

(Exclusive Feature)