रांची: रेलवे की लापरवाही से अलग-अलग हुई राजधानी एक्सप्रेस की बोगियां, टला बड़ा हादसा
Advertisement

रांची: रेलवे की लापरवाही से अलग-अलग हुई राजधानी एक्सप्रेस की बोगियां, टला बड़ा हादसा

इंजन लेकर कुछ बोगियां आगे निकल गई और कुछ बोगी पीछे छूट गई. जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन टल गया.

राजधानी एक्सप्रेस यार्ड लाइन से खुलते ही दो भाग में बट गई. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस यार्ड लाइन से खुलते ही दो भाग में बट गई. इंजन लेकर कुछ बोगियां आगे निकल गई और कुछ बोगी पीछे छूट गई. जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन टल गया.

दरअसल दोनों बोगी के बीच का कप लिंक टूट गया. घटना बिरसा चौक न्यू ओवरफ्लाई के नीचे रांची राजधानी एक्सप्रेस, हटीया रेलवे स्टेसन से रांची रेलवे स्टेसन के लिये खुली लेकिन बिरशा चौक पार करते ही ए3 और ए4 कोच अलग हो गया. 

 

इस ट्रेन में कुल मिलाकर 20 कोच था लेकिन इसमें कोई यात्री सवार नहीं था. रांची राजधानी, रांची स्टेशन से दिल्ली के लिए शाम 6:15 बजे खुलती है. लेकिन पहले ही बड़ा हादसा टल गया. यह रेलवे की बड़ी लापरवाही है क्योंकि हटीया में यार्ड में ट्रेन पूरी रह से चेक किया जाता है.

मौके पर रेलवे के सीनियर डिविजन मैनेजर नीरज कुमार और रेलवे के अधिकारी भी लगे हुए हैं. बोगी को जोड़ने और पूरी तरह से बनने के बाद ही ट्रेन खुलेगी. इसमें रेलवे इंजीनियर लगे हुए हैं. वहीं, नीरज कुमार ने बताया की ट्रेन को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा क्योंकि इससे यात्री को भी परेशानी हो रही है.