राम मंदिर के लिए निर्माण कार्य 2019 लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगा: वेदांती
Advertisement

राम मंदिर के लिए निर्माण कार्य 2019 लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगा: वेदांती

वेदांती ने कहा, ‘‘इस संबंध में बातचीत चल रही है और दिसम्बर में किसी भी समय एक भव्य राम मंदिर के लिए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.’’ 

फाइल फोटो

जमशेदपुर: राम मंदिर न्याय बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ‘‘भव्य’’ राम मंदिर निर्माण के लिए निर्माण कार्य हिंदुओं और मुसलमानों, दोनों की आम सहमति के साथ 2019 के आम चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा जमशेदपुर में आयोजित एक ‘‘धर्म सभा’’ को संबोधित करते हुए वेदांती ने कहा, ‘‘हम कोई खूनखराबा नहीं चाहते हैं और मुस्लिमों समेत सभी की सहमति से अयोध्या में 67 एकड़ से अधिक भूमि पर एक भव्य राम मंदिर बनाना चाहते हैं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में बातचीत चल रही है और दिसम्बर में किसी भी समय एक भव्य राम मंदिर के लिए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.’’ पूर्व सांसद ने हालांकि कहा कि यदि किसी कारण से दिसम्बर में काम शुरू नहीं हो सका, तो यह काम 2019 लोकसभा चुनाव से पहले निश्चित रूप से शुरू हो जाएगा. वेदांती ने कहा कि लखनऊ में एक नई मस्जिद भी बनायी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पहले ही सुप्रीम कोर्ट में यह लिखित में दे चुके है कि, ‘‘भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर के निर्माण का समर्थन.’’ 

वेदांती ने कहा, ‘‘हम मंदिर के निर्माण में हिस्सा लेने वाले विभिन्न पार्टियों से जुड़े राजनीतिक नेताओं का स्वागत करेंगे. मंदिर के निर्माण कार्य को हम सभी नेताओं और समुदायों की भागीदारी के साथ पूरा करना चाहते हैं.’’ 

(इनपुट भाषा से)