नीतीश कुमार NDA का चेहरा हैं और गठबंधन में किसी तरह की नाराजगी नहीं: रामविलास पासवान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar535024

नीतीश कुमार NDA का चेहरा हैं और गठबंधन में किसी तरह की नाराजगी नहीं: रामविलास पासवान

नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी व एलजेपी को शामिल नहीं किए जाने पर रामविलास ने कहा कि नीतीश जी ने पशुपति कुमार पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किया था मैं तो पार्टी के दूसरे नेता को मंत्री बनवाना चाहता था.

रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे.

पटना: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम के आधार पर जीत मिली और विकास मुद्दा रहा एनडीए सबका साथ सबका विकास नारा के साथ आगे भी काम करेंगे अगले पांच साल में इतना काम होगा कि विपक्ष आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाना भी भूल जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ नहीं है पीएम के निर्देशानुसार हमने 100 दिनों का विकास रोड मैप तैयार कर लिया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल नहीं होकर अपनी नाराजगी जताने के सवाल पर पासवान ने कहा कि जेडीयू फार्मूला के आधार पर मंत्रिमंडल में स्थान चाहती थी हालांकि कोई नाराजगी नहीं है सीएम नीतीश कुमार सक्षम हैं एनडीए के सभी दलों के बीच पूरा तालमेल है नीतीश कुमार पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं.

 

नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी व एलजेपी को शामिल नहीं किए जाने पर रामविलास ने कहा कि नीतीश जी ने पशुपति कुमार पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किया था मैं तो पार्टी के दूसरे नेता को मंत्री बनवाना चाहता था.

रामविलास पासवान ने कहा की लोकसभा चुनाव में एनडीए को जबर्दस्त जीत के बाद अब बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने के लिए सभी दलों के नेताओं के साथ बात करेंगे. 

साथ ही पासवान ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि विरोधी दलों के लोग एनडीए में आने के लिए झटपटा रहे हैं. चिराग पासवान के मंत्री बनाए जाने पर रामविलास पासवान ने कहा कि मेरा मन था की चिराग मंत्री बने लेकिन चिराग पासवान ने केंद्र में मंत्री नहीं बनवाने का आग्रह किया था चिराग ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए को मजबूत करने के लिए लगातार काम करना है.