Ankita Murder Case: अंकिता मर्डर केस पर बोले राहुल गांधी, कहा-हर भारतीय का सिर शर्म से झुका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1326777

Ankita Murder Case: अंकिता मर्डर केस पर बोले राहुल गांधी, कहा-हर भारतीय का सिर शर्म से झुका

दुमका की बेटी अंकिता की मौत के बाद अब पूरे देश इस घटना को लेकर गुस्सा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'अंकिता के साथ हुई हैवानियत के बाद उसकी मृत्यु ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: दुमका की बेटी अंकिता की मौत के बाद अब पूरे देश इस घटना को लेकर गुस्सा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'अंकिता के साथ हुई हैवानियत के बाद उसकी मृत्यु ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है. आज, देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की सख़्त ज़रुरत है. अंकिता और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा जब इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा मिलेगी.

 

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि झारखंड में एक लड़की की निर्मम हत्या के मामले में अपराधियों को त्वरित और सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, "झारखंड- 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की की निर्मम हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. अपराधियों को त्वरित सजा मिलनी चाहिए. 

 

प्रियंका गांधी ने कहा, "अपराध की रोकथाम व न्याय के लिए जरुरी है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में सख्त व जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाए." 

गौरतलब है कि 23 अगस्त को झारखंड के दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में शाहरुख नामक युवक ने एक युवती के कमरे में खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी और वह बुरी तरह झुलस गई. युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया जहां रविवार को तड़के उसकी मौत हो गई. आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news