लोहरदगाः लोहरदगा कोर्ट रोड में संचालित संजीवनी अस्पताल और माँ यशोदा अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई हुई है. सदर अस्पताल के डीएस डॉ. डीएन सिंह, डॉ संजय कुमार, फूड सेफ्टी राजा कुमार और दंडाधिकारी सनी कुमार दास के नेतृत्व में जांच करने आई टीम ने अस्पताल को सील किया. सबसे पहले टीम संजीवनी अस्पताल पहुंची और इसकी जांच कर इसे सील कर दिया उसके बाद संजीवनी अस्पताल के संचालक संजीव रेड्डी के दूसरे अस्पताल माँ यशोदा पहुंची तो पता चला कि अस्पताल का नाम बदलने के लिए आवेदन दे दिया गया है. जांच करने गई टीम ने अस्पताल को जांच कर सील कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संजीवनी अस्पताल और माँ यशोदा अस्पताल को शील कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से कई निजी अस्पताल के संचालकों में हड़कंप मची है. सूत्रों की माने तो लोहरदगा के आधा दर्जन अस्पतालों पर जांच चल रही है.


पहले ही मिली थी गड़बड़ी की शिकायत
बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आयुष्मान योजना में गड़बड़ी मामले में पूर्व के डीएस डॉ एस एन चौधरी ने जांच कर रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी थी. लोहरदगा में आयुष्मान योजना में इलाज कर करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले में देर सवेर ही सही कार्रवाई शुरू हो गई है. बताया जाता है कि आयुष्मान योजना के मरीजों के इलाज और रिपोर्ट में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हुई थी. वहीं आज देर शाम जब जांच टीम पहुंची तो दोनों अस्पताल से मरीज और अस्पताल के सारे कागजात प्रबंधक के द्वारा पहले ही निकाला जा चुका था. 


फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संजीवनी अस्पताल और माँ यशोदा अस्पताल को शील कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से कई निजी अस्पताल के संचालकों में हड़कंप मची है. सूत्रों की माने तो लोहरदगा के आधा दर्जन अस्पतालों पर जांच चल रही है.