Ranchi: इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा के प्रभाव ने टीम को अन्य टीमों से अलग रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मेजबान भारत ने टूर्नामेंट में अब तक सभी 10 मैच जीते हैं. उनका लक्ष्य 2011 की जीत के बाद अपना तीसरा वनडे विश्व कप खिताब और घरेलू धरती पर दूसरा खिताब हासिल करने के साथ अपने 10 साल के सूखे को खत्म करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



इयोन मोर्गन ने शनिवार को आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, भारत सभी 10 मैचों में अजेय रहा है. विराट कोहली रन चार्ट में सबसे आगे हैं और मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि, जो बात इस भारतीय टीम को सबसे अलग करती है वह कप्तान रोहित शर्मा का प्रभाव है.


अपनी गेंदबाजी में बदलाव और फील्डिंग प्लेसमेंट के साथ एक चतुर कप्तान होने के अलावा रोहित बल्ले से भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने 55 की औसत और 124.15 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं. पहले 10 ओवरों में उनकी आक्रामक शुरुआत का मतलब है कि भारत 6.9 की रन रेट के साथ खेल के इस चरण में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने वाली टीम रही है.


ऑस्ट्रेलिया, जो अपने पहले दो मैच हारने के बाद आठ मैचों की अजेय लय में है. उसकी नजर छठे विश्व कप खिताब पर है और अब वह अपना आठवां फाइनल खेल रहे हैं. मोर्गन को लगता है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम विजयी भारतीय रथ को रोकने में सक्षम है और दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता महत्वपूर्ण है.


(इनपुट आईएएनएस के साथ)