रांची: फिर बाहर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 139 करोड़ निकासी मामले की सुनवाई शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar966865

रांची: फिर बाहर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 139 करोड़ निकासी मामले की सुनवाई शुरू

लालू प्रसाद यादव सहित एक सौ से ज्यादा आरोपियों से जुड़ा चारा घोटाला का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल चारा घोटाला के सबसे बड़े तकरीबन 139 करोड़ के मामले में एक बार फिर रांची की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है.

चारा घोटाला का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है.

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) सहित एक सौ से ज्यादा आरोपियों से जुड़ा चारा घोटाला का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल चारा घोटाला के सबसे बड़े तकरीबन 139 करोड़ के मामले में एक बार फिर रांची की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है.

गौरतलब है कि झरखंड के सीबीआई कोर्ट में चारा घोटाले से संबंधित पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इन 5 मामलों में लालू प्रसाद यादव सहित तमाम आरोपियों को चार में सजा भी हो चुकी है. फिलहाल लालू यादव को जमानत में बाहर है.

लेकिन, एक बार फिर चारा घोटाले का जिन्न बाहर निकल आया है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में अब अंतिम सुनवाई बाकी है जो आज से शुरू होने जा रही है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में लालू यादव की मुश्किलें कम होती हैं या बढ़ती हैं.

फिलहाल लालू यादव को बेल मिल गया है और वो इन दिनों दिल्ली में ही हैं. लालू यादव दिल्ली में लगातार दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.  

Trending news