Giridih Accident News: बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकराई, 6 लोगों की मौत
मुफस्सिल थाना और बिरनी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके बाघमारा लुकैया के समीप अहले सुबह बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना और बिरनी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके बाघमारा लुकैया के समीप अहले सुबह बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद सभी 6 शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
मृतकों में बिरनी थाना क्षेत्र के गजोड़ीह निवासी मोहम्मद यूसुफ मियां, इम्तियाज मियां, सुभान अंसारी, सगीर अंसारी, असगर अंसारी और आफताब अंसारी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के गजोड़ीह निवासी डॉ. फारूक अंसारी के पुत्र चांद कि बीती रात को शादी थी. इसी में गजोड़ीह से बारातियों को लेकर स्कॉर्पियो वाहन गिरिडीह के टिकोड़ीह आया था. टिकोड़ीह में देर रात सभी बारातियों ने शादी समारोह में शामिल होकर खाना खाया और फिर सभी रात को ही वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वाहन इलाके के लुकैयाय-बाघमारा के समीप पहुंची तो चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन सीधे पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के क्रम में एक घायल आफताब आलम की भी मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद सदर अस्पताल में जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया.
गिरिडीह के उप प्रखंड पुसिल अधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि कार सवार लोग बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से थे और वे लोग करीब 40 किलोमीटर दूर टिकोडीह में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे. उन्होंने बताया,'पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदेह है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई थी.'
(मृणाल/भाषा के साथ)