झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा: हिमंत बिस्वा सरमा
Himanta Biswa Sarma : हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे से राज्य में बदलाव की लहर बनी है. जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के बारे में उनसे सवाल किया गया, तो सरमा ने इस पर जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि ऐसे सवाल उनसे न पूछें.
रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में एनडीए की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक माहौल भाजपा के पक्ष में है और इस बार भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. सरमा का कहना है कि भाजपा ने झारखंड में बहुत अच्छा चुनाव प्रचार किया है, जिसमें पार्टी के नेताओं ने जनता के बीच जाकर उन्हें भाजपा की योजनाओं और बदलाव के प्रति विश्वास दिलाने में सफलता पाई है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रचार के दौरान किसी तरह की बाधा नहीं आई और सबकुछ योजना के अनुसार ही हुआ, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और चुनावी जनसभा का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और राज्य के लोगों में उम्मीदें जगी हैं. सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे से जनता के बीच बदलाव का माहौल तैयार हुआ है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के बारे में की गई टिप्पणी पर पूछे गए सवाल पर हिमंत बिस्वा सरमा ने यह कहकर बात टाल दी कि ऐसे सवाल न पूछें.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 43 सीटों पर प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़िए- NIA Raid: सीवान में सुबह-सुबह NIA की छापेमारी, संदिग्ध अकाउंट से लेनदेन की आशंका