IND vs SA Dream11: भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम XI,करोड़पति बनना तय!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2014541

IND vs SA Dream11: भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम XI,करोड़पति बनना तय!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इन दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज 1 1 से बराबर थी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. ऐसे में वो भी खुद को कप्तान के रूप में साबित करना चाहेंगे.

 (फाइल फोटो)

IND vs SA ODI Dream11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इन दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज 1 1 से बराबर थी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. ऐसे में वो भी खुद को कप्तान के रूप में साबित करना चाहेंगे. ऐसे में अगर आप भी इस मैच में अपनी ड्रीम XI की टीम बनाना चाहते हैं तो इन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं: 

दिग्गजों के बिना दोनों ही टीम 

इस सीरीज में टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा और बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बिना है. इन्हें आराम दिया है. इसके अलावा टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो टेंबा बावुमा, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों के बिना है. उन्होंने ने भी इस सीरीज में अपने नये खिलाड़ियों को मौका दिया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों ही टीम कैसा प्रदर्शन करती हैं. 

संभावित ड्रीम टीम
कैप्टन  लोकेश राहुल` 
वाइस कैप्टन  डेविड मिलर
विकेटकीपर  संजू सैमसन
ऑलराउंडर  अक्षर पटेल, एडेन मार्करम
बल्लेबाज  श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर, गायकवाड़
गेंदबाज  केशव महाराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नंदरे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स.

Trending news