रांचीः Indian Railway: झारखंड के साहिबगंज स्टेशन पर 24 से 27 सितंबर तक नन- इंटरलॉकिंग का काम होगा. इस कारण साहिबगंज रेलखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी. साथ ही तीन ट्रेनें अपने रूट बदलकर चलेगी. जिसको लेकर पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. रद्द की गई ट्रेनों में ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें शामिल है. जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें जिसमें ब्रह्मपुत्र मेल 23 से 26 सितंबर तक, हावड़ा- गया एक्सप्रेस और हावड़ा- जयनगर 23 से 27 सितंबर तक बदले हुए रूट पर चलेगी. साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को पीरपैंती स्टेशन तक चलेगी. वहीं साहिबगंज -मालदा टाउन पैसेंजर को सकरी गली स्टेशन तक ही चलाई जाएगी. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के कारण साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पूर्व दिशा में तीन पहाड़, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट आदि आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
03431 /32 साहिबगंज- जमालपुर मेमू
0 3433/ 34 जमालपुर- किऊल मेमू
0 3037/ 38 साहिबगंज- भागलपुर स्पेशल
034 07 /08 रामपुरहाट- साहिबगंज स्पेशल
03091/92 अजीमगंज- साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल
05405/06 साहिबगंज रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर
05407 रामपुरहाट -गया स्पेशल पैसेंजर
05404 जमालपुर - गया स्पेशल पैसेंजर
05408 जमालपुर- रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर


इन ट्रेनों का रूट बदलेगा
23 से 26 सितंबर तक ब्रह्मपुत्र मेल- जमालपुर मुंगेर और कटिहार होकर चलेगी।
23 से 27 सितंबर तक हावड़ा- गया एक्सप्रेस आसनसोल झाझा व किऊल होकर जाएगी।
23 से 27 सितंबर तक हावड़ा- जयनगर पैसेंजर रामपुरहाट दुमका व भागलपुर होकर जाएगी।


यह ट्रेनें रास्ते से लौटेगी
साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस साहिबगंज नहीं आकर पीरपैंती स्टेशन तक चलेगी।
साहिबगंज -मालदा टाउन पैसेंजर साहिबगंज के बजाय सकरीगली तक चलेगा।


(इनपुट-पंकज वर्मा)


यह भी पढ़े- रांची: कुड़मी आंदोलन के कारण चौथे दिन भी 60 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, रेल प्रशासन बेबस