रांची: झारखंड सरकार ने रांची के नामकुम में 40 हजार वर्गफीट इलाके में अत्याधुनिक आईटी टावर की स्थापना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश-विदेश की आईटी कंपनियों को इस टावर में दीर्घकालिक लीज के आधार पर अपनी शाखाएं और कार्यालय खोलने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने आईटी कंपनियों से अपील की है कि वे झारखंड में निवेश करें और राज्य के साथ लंबे समय तक साझेदारी करें. 'स्टेट ऑफ द आर्ट' और विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित इस टावर को झारखंड को आईटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने आईटी कंपनियों से झारखंड में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड के प्रतिभाशाली आईटी कार्यबल की पहचान देश और दुनिया में है. अब उनके लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जहां वे नवाचार और विकास के नए आयामों को छू सकते हैं. रांची शहरी इलाके के पास स्थित नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित इस आईटी टावर को झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) की देखरेख में विकसित किया गया है, जो तकनीकी और डिजिटल व्यवसायों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा.


ये भी पढ़ें- Varun Aaron Retirement: झारखंड के सुपरफास्ट तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चौंकाया, अचानक किया संन्यास का ऐलान


इसकी संरचना जी-प्लस फाइव फ्लोर की है. इस टावर में एनर्जी एफिशिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाईस्पीड डाटा ट्रांसफर से युक्त सारी सेवाएं मुहैया कराई गई हैं. औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने 30 वर्षों के दीर्घकालिक पट्टे के लिए प्रतिष्ठित संगठनों और योग्य आईटी/आईटीईएस क्षेत्र की संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी है. आवेदन प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सेवा शुरू की गई है. इससे कंपनियां बिना किसी परेशानी के इस टावर में जगह सुनिश्चित कर सकती हैं.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!