JAC Board Result 2024: जानें कब जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2187487

JAC Board Result 2024: जानें कब जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

JAC Board Result 2024: झारखंड बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट परअपना रिजल्ट देख सकते हैं.

जैक बोर्ड

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 मैट्रिक और बारहवीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. बारहवीं के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट जारी होने के बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो आर्ट्स का रिजल्ट मई में किया जाएगा. बता दें कि इस बार की परीक्षा में करीब 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बता दें कि झारखंड बोर्ड की तरफ से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी. झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चली थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जैक झारखंड बोर्ड 2024 का रिजल्ट देखने के लिए छात्र को उनके रोल नंबर और रोल कोड से लॉगिन करना होगा.

जैक बोर्ड रिजल्ट कब होगा जारी

जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी में आ सकता है.

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी

झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग जारी होने वाला है. बारहवीं के मैथ्य, बॉयो और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जाएगा. आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा.

कब आएगा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

जैक बोर्ड बारहवीं आर्ट्स का रिजल्ट मई महीने में आ सकता है. सभी स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होने के बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा.

जैक बोर्ड का रिजल्ट इन वेबसाइट पर देख सकते हैं.

जैक बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in/jac www.jacresults.com

जैक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in

कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड का रिजल्ट

- रिजल्ट जारी होने के बाद जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं

- अब स्क्रीन पर दिख रहे 10वीं या 12वीं बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें.

- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें.

- अब आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी दफ्तर में पूछताछ, पिता का खाना लेकर पहुंची अंबा प्रसाद

Trending news