Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार
Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में 162 नए संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच चुकी है.
रांची: Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बढ़ते मामलों के वजह से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. अब हर दिन 150 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दो दिनों में राज्य में लगभग ढाई सौ से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके है. इसके बाद झारखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 800 से ऊपर पहुंच गई है.
24 घंटे में 162 नए मामले आए सामने
बता दें कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में 162 नए संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच चुकी है. 4 महीने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 800 के पार जा चुकी है. वहीं इस दौरान रांची में 58 संक्रमितो की पहचान होने के बाद रांची में संक्रमितो की संख्या 313 के पार पहुंच गई है. जमशेदपुर में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 134 और देवघर में 67 हैं.
साढ़े पांच महीने बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
फरवरी में रांची के दो सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स (RIMS) और सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी. साढ़े पांच महीने बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है.
रिकवरी रेट में आई कमी
राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी कमी दर्ज की गई है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.65 परसेंट है, जबकि नेशनल रिकवरी रेट 98.51 परसेंट है. वहीं 7 दिन की ग्रोथ रेट 0.01 परसेंट है जबकि नेशनल में यह 0.02 परसेंट है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 13265 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान 20 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामलों में 25.7 फीसदी की कमी आई है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को कोविड-19 के 16,678 नए मामले सामने आए थे, जबकि 26 मरीजों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में 13265 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1,31,043 हो गई है.
(रिपोर्ट-मनीष मिश्रा)
यह भी पढ़े- Jharkhand Jobs 2022: टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन, इतने पदों पर होगी भर्ती