अतीक का भांजा 16 महीने की आंख मिचौली के बाद गिरफ्तार, माफिया की बीवी का मिलेगा सुराग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2576650

अतीक का भांजा 16 महीने की आंख मिचौली के बाद गिरफ्तार, माफिया की बीवी का मिलेगा सुराग

Prayagraj News: माफिया अतीक के भांजे जका को पुलिस ने आखिरकार 16 महीने की लुकाछिपी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. जका पर 10 लाख रुपये की रंगदारी, लूटपाट और हमला करने जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

atiq ahmed nephew

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका, जो पिछले एक साल से फरार था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से एक वैगनआर कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि फरारी के दौरान जका ने दिल्ली और कोलकाता में पनाह ली थी. गुरुवार को जब वह अपने घर मरियाडीह लौटा, तो पूरामुफ्ती पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उसके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है.  

10 लाख की रंगदारी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज
बताया गया कि जाफरी कॉलोनी, धूमनगंज के निवासी साबिर हुसैन ने करीब एक साल पहले पूरामुफ्ती थाने में जका और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, लूट और हमले का केस दर्ज कराया था. साबिर ने आरोप लगाया था कि जब वह अपने प्लॉट पर जा रहे थे, तब जका और उसके साथियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. जब साबिर शिकायत लेकर जका के घर पहुंचे, तो उन पर हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई.  

घटना के बाद जका दिल्ली और फिर कोलकाता भाग गया. गुरुवार को उसके मरियाडीह आने की सूचना पर डीसीपी सिटी ने थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज सिंह को उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया. पुलिस ने कार समेत जका को दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले.  

माफिया अतीक के गिरोह पर अब फिर से शिकंजा कसा जा रहा है. पुलिस ने माफिया के गुर्गों और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई तेज कर दी है. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने कहा कि जका अहमद की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. माफिया के गिरोह को फिर से सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news