Jharkhand: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार के करीबियों के ठिकानों पर फिर ईडी का छापा
Jharkhand ED Raid: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू के करीबियों के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी की टीमें मंगलवार सुबह से छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले में ईडी की जांच का दायरा बढ़ा है.
रांची: Jharkhand ED Raid: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू के करीबियों के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी की टीमें मंगलवार सुबह से छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले में ईडी की जांच का दायरा बढ़ा है.
जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ईडी का छापा
राजस्वकर्मी भानु प्रताप सिंह और हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह से पूछताछ के बाद कई अन्य भू-खंडों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ियों के नए साक्ष्य एजेंसी के हाथ लगे हैं. रांची के कोकर में जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा है. रमेश गोप बड़गाईं अंचल के सीओ भानु प्रताप प्रसाद के करीबी हैं. इधर शहर के सबसे पॉश इलाके अशोकनगर में भी एक ठिकाने पर रेड की जा रही है.
31 जनवरी को हुई थी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ईडी उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
सोमवार को उनकी पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी जिसके बाद उनकी रिमांड अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गयी. वहीं हेमंत सोरेन की याचिका पर रांची हाईकोर्ट में कल सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को एक बार में अपनी बात रखने को कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 27 फरवरी को होगी.
27 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
कल मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने प्रार्थी की याचिका में किए गए अमेंडमेंट प्रेयर पर जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. जहां अदालत ने उन्हें दो सप्ताह का समय दिया है. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 27 फरवरी को निर्धारित की है. वहीं इस फाइनल डिस्पोजल के लिए रखा है.
इनपुट-आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Hemant Soren: हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अब 27 फरवरी को होगा फाइनल डिस्पोजल