शहीद में झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और सिपाही गौतम कुमार का नाम शामिल है.सुरक्षा बल के जवान टोंटो थाना क्षेत्र में सर्च अभियान पर निकले थे. इसी दौरान जंगलों में माओवादियों और सुरक्षा बल आमने सामने हो गए.
Trending Photos
रांची: झारखंड के कोल्हान में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, जगुआर पहुंच कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दिया. साथ ही उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया. साथ ही मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ,अविनाश कुमार गृह सचिव ,डीजीपी अजय कुमार सिंह और आईजी अभियान एवी होमकर और कई पुलिस के अधिकारी भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि दिया.
कोल्हान के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए है जवान शहीद जवान SIअमित तिवारी, पलामू झारखंड से और गौतम कुमार ,कॉन्स्टेबल ,आरा बिहार से हैं. कल रात कोल्हान के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए है जवान शहीद जवान SI अमित तिवारी ,पलामू झारखंड से और गौतम कुमार ,कॉन्स्टेबल ,आरा बिहार से है. शहीद में झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और सिपाही गौतम कुमार का नाम शामिल है.सुरक्षा बल के जवान टोंटो थाना क्षेत्र में सर्च अभियान पर निकले थे. इसी दौरान जंगलों में माओवादियों और सुरक्षा बल आमने सामने हो गए. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग किया गया था. बता दें कि मुठभेड़ भीषण हुई वही आज हेलीकॉप्टर से दोनों जवान के पार्थिव शरीर दोनों जवान को रिम्स लाया गया जहां पोस्टमार्टम हुआ फिर जगुआर कैम्प लाया गया जहां श्रद्धांजलि दिया गया.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने कहां मुख्यमंत्री और हमलोग मिल कर साथ में काम करेंगे माओवादी है. इनका सफाया करेंगे वहीं इन परिवारों को श्रद्धांजलि होगी हम उनको नक्सली नहीं मानते गैंगस्टर है. वही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहां उन जवानों के साथ सरकार की पूरी संवेदनाएं हैं झारखंड सरकार के संज्ञान में जगुआर की कुछ समस्या आयी है. उसको भी जल्द पूरा किया जाएगा जवानों के मनोबल को किसी भी कीमत में गिरने नहीं दिया जाएगा. नक्सलियों के सफ़ाई का पूरा प्रयास चल रहा है. नक्सलियों को सरकार ने मुहतोड़ जवाब देगी.
इनपुट- अभिषेक भगत
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 2023: आज का दिन कर्क राशि के साथ इन लोगों के लिए रहेगा फायदेमंद, बजरंग बली की बसेगी कृपा