गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा थाना में होली के दिन शराब पार्टी करना पुलिसकर्मियों के लिए महंगा पड़ गया. पुलिसकर्मियों की पार्टी का वीडियो गुरुवार 9 मार्च 2023 को वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को गोड्डा एसपी ने गंभीरता से लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा द्वारा महगामा थाना में प्रतिनियुक्त दो जमादार सहित तीन कांस्टेबल यानी की कुल पांच पुलिस कर्मियो को सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके बाद सभी पांच पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इन सस्पेंड पुलिसकर्मियों में एएसआई विपिन बिहारी राय, एएसआई राधा कृष्ण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह, कांस्टेबल कृष्णा कुमार सिंह और कांस्टेबल प्यारे मोहन सिंह को सस्पेंड किया गया है.   


थाने का वीडियो हो गया था वायरल 
पुलिस कर्मियों के अनुसार, 9 मार्च 2023 को गोड्डा जिले के महागामा थाना का एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं इस वायरल वीडियो के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जांच कराई गई. जांच के दौरान पांच अधिकारी दोषी पाए गए. उन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबित सभी अधिकारी महागामा थाने में तैनात थे. 


मिली जानकारी के मुताबिक पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है. वही उसी दिन महगामा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या का भी मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक किशोरी अपनी सहेली के साथ सुबह होली खेलने गई थी, लेकिन उसके बाद वे घर नहीं लौटी. 


होली के अगले दिन किशोरी की गोविंदपुर पहाड़ के समीप से लाश बरामद की हुई. जहां एक तरह होली के दिन लापता हुई किशोरी का अगले दिन शव बरामद हुआ. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर होली पर चल रही महगामा थाना में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो गया.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी के घर ईडी, लैंड फॉर जॉब मामले में डिप्टी सीएम के दिल्ली वाले घर पर छापा