झारखंड के लिए बड़ी राहत, केंद्र से मिले Covishield के 6 लाख डोज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar934287

झारखंड के लिए बड़ी राहत, केंद्र से मिले Covishield के 6 लाख डोज

Jharkhand News: झारखंड में 2-3 दिनों से कोरोना वैक्सीन की किल्लत के कारण राजधानी रांची सहित राज्य के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. 

झारखंड को Covishield के 6 लाख डोज मिले (फाइल फोटो)

Ranchi: कोरोना (Coronavirus) से चल रही जंग के बीच झारखंड (Jharkhand) के लिए राहत भरी खबर रही. राज्य सरकार को केंद्र से 6 लाख कोविशील्ड (Covishield) के टीके की डोज मिली है. जिसके बाद राजधानी रांची में करीब 37 सेंटर्स पर शनिवार को वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया.

झारखंड में 2-3 दिनों से कोरोना वैक्सीन की किल्लत के कारण राजधानी रांची सहित राज्य के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. यही नहीं, कई वैक्सीन सेंटर बंद हो गए थे, लेकिन शनिवार का दिन राहत भरा रहा, जब झारखंड को केंद्र से 6 लाख कोविशील्ड की डोज मिली. वैक्सीन मिलने के बाद टीकाकरण अभियान में तेजी आ गई है.

शनिवार को रांची के विभिन्न सेंटरों पर बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे. विभिन्न सेंटर्स पर वैक्सीन के लिए भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके कारण काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा.

रांची के अशोक नगर स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ को पुलिस के जवान नियंत्रित करते दिखे. यहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी के मुताबिक जिनके स्लॉट बुक है, उसके हिसाब से हमें वैक्सीन के 120 डोज मिले हैं, लेकिन यहां बगैर स्लॉट बुक किए भी कई लोग आ गए हैं, जिसकी वजह से भीड़ बढ़ गयी.

वहीं, RIMS के डेंटल विभाग के वैक्सीन सेंटर पर भी वैक्सीनेशन को लेकर अफरा-तफरी देखने को मिली. सेंटर पर अधिक भीड़ होने के कारण गेट को बंद करना पड़ा. जहां भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस के जवान जूझते नजर आए तो वहीं वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग भी परेशान दिखे. वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे लोगों के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा है की सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. भीड़ के कारण लोग एक-दूसरे से सट कर खड़े हो रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है. कमोबेश राजधानी रांची के सभी वैक्सीन सेंटर पर ऐसे ही हालात देखने को मिले. भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं. 

Trending news