झारखंड सरकार गरीबों को देने जा रही 100 यूनिट बिजली, जानें क्या है योजना
झारखंड सरकार गरीबों को 100 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त में बिजली देने की घोषणा की है और इसे अविलंब लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि झारखंड के लोगों को मुफ्त बिजली देने में भारत सरकार भी सहयोग करें.
बोकारोः बोकारो में चंद्रपुर थर्मल पावर प्लांट द्वारा उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर 2047 कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में झारखंड के शिक्षा व मद उत्पाद निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो समेत बोकारो के भाजपा विधायक विरींची नारायण, आजसू के गोमिया विधायक लंबोदर महतो आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों को 100 यूनिट बिजली देने जा रहा है.
एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त देगी सरकार
कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों को 100 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त में बिजली देने की घोषणा की है और इसे अविलंब लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि झारखंड के लोगों को मुफ्त बिजली देने में भारत सरकार भी सहयोग करें. मंत्री ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं की आलोचना की है. साथ ही कहा कि झारखंड सरकार के रॉयल्टी की राशि नहीं दे रहा है इस वजह से यहां के विकास अवरुद्ध है.
भारत के विकास में बिजली कंपनियों की है अहम भूमिका
बता दें कि बोकारो के भाजपा विधायक विरंची नारायण ने देश के विकास में बिजली की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत का विकास में बिजली कंपनियों की अहम भूमिका है. इसमें डीवसी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने केंद्र सरकार की बिजली के क्षेत्र में योजनाओं का उल्लेख किया. बिजली के ही कारण अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का उत्थान होने में हमें काफी मदद मिली है. उन्होंने डीवीसी के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने का वचन दिया है. साथ ही कहा कि डीवीसी समाज के उत्थान में अहम योगदान दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर विशिष्ट मुख्य अतिथि गोमिया के विधायक लंबोदर महतो बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्रीजी, डीवीसी के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता, उप मुख्य अभियंता एसके शर्मा, पी सी साहू, रमेश पांडेय, बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार वीडियो रेणु बाला, अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़िए- घाटशिलाः घर में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई