घाटशिलाः घर में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1281114

घाटशिलाः घर में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई

मौक़ा पाकर सुकलाल गांव में कमरे में अकेली अपनी बेटी के साथ सोयी विवाहिता महिला के घर में आरोपी सुकलाल सिंह घुस गया और जबरदस्ती करने लगा. महिला की आवाज उसके पति ने सुन ली, जिसके बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया.

घाटशिलाः घर में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई

घाटशिलाः घाटशिला के अमाई नगर गांव में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता घर में थी और सो रही थी. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा. आरोपी की रात भर रस्सी से बांधकर पिटाई की गई. मामला घाटशिला थाना क्षेत्र के अमाइनगर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, सुकलाल सिंह पहले अपनी सास की हत्या के जुर्म में 14 वर्ष की सजा काटकर जेल से बाहर निकला था. शुक्रवार को वह मुसाबनी प्रखण्ड के स्वांसपुर गांव निवासी आरोपी सुकलाल सिंह अपने साथी के साथ अमाइनगर गांव आया था. यहां शाम को उसने दोस्तों के साथ मिलकर गांव में शराब पी थी. 

महिला के घर में जबरन घुस गया आरोपी
बताया गया कि मौक़ा पाकर सुकलाल गांव में कमरे में अकेली अपनी बेटी के साथ सोयी विवाहिता महिला के घर में आरोपी सुकलाल सिंह घुस गया और जबरदस्ती करने लगा. महिला की आवाज उसके पति ने सुन ली, जिसके बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. शोर सुनकर गांव के अन्य लोग भी जुट गए और आरोपी की रस्सी से बांध दिया,और जमकर पिटाई की. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और ग्राम प्रधान को दी. यहां पहुंचकर ग्राम प्रधान और मुखिया ने घाटशिला थाना में फोन कर मामले को जानकारी दी. हालांकि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, बल्कि मुखिया और ग्राम प्रधान से ही आरोपी को थान लेकर आने को कहा. 

इस दौरान पीड़िता के पति और ग्रामीणों ने आरोपी युवक की फिर से जमकर पिटाई कर दी. अंततः मामला बढ़ने की जानकारी मिलते ही घाटशिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस दौरान आरोपी युवक ने इस घटना को लेकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है. पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाना के गयी है और पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़िएः Sarkari Naukri: केंद्र और राज्य सरकार के इन विभागों में महिलाओं के लिए निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

Trending news