Ranchi: मेधावी छात्रों के लिए हेमंत सरकार (Hemant government) ने बड़ा फैसला लिया है. झारखंड सरकार (Hemant government)  ने 'आकांक्षा' योजना के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination), ओलंपियाड (Olympiad), एनडीए (NDA) और क्लैट (CLAT) परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों से चयनित 200 विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराने का फैसला लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी. उसमें कहा गया है, राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘आकांक्षा’ योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में 7वीं से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं ओलंपियाड तथा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग कराई जाएगी. 


उसमें कहा गया है कि भविष्य में एनडीए के लिए भी छात्रों को कोचिंग कराने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी और अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा. 


गौरतलब है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद करने के लिए चल रही 'आकांक्षा' योजना में विस्तार किया जा रहा है.


(इनपुट: भाषा)