Jafreen Anjum Viral Video: कुशीनगर जिले की 17 साल की मुस्लिम लड़की जाफरीन अंजुम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जाफरीन स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर सड़क किनारे खड़ी थीं और स्कूल बस का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान एक शख्स की डिमांड पर उन्होंने गाना गाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Trending Photos
Jafreen Anjum Viral Video: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की 17 साल की मुस्लिम लड़की जाफरीन अंजुम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जाफरीन ने दुनियाभर में मशहूर गायिका लता मंगेशकर का मशहूर गाना "लग जा गले कि फिर ये मुलाकात हो न हो..." इतनी खूबसूरती से गाया है कि गाना सुनने वाले, इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जाफरीन की आवाज लाखों लोगों के दिलों को छू गई है. हर तरफ लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में क्या है
दरअसल, जाफरीन स्कूल ड्रेस पहनकर सड़क किनारे खड़ी हैं और स्कूल बस का इंतजार कर रही हैं. इसी बीच एक शख्स ने बच्ची से पूछा कि क्या वह स्कूल जा रही है, जिस पर जाफरीन ने जवाब दिया कि हां, मैं स्कूल जा रही हूं. इसके बाद शख्स ने कहा कि लता जी का कोई गाना सुना दो. यह सुनते ही बिना किसी झिझक के जाफरीन ने लता जी का गाना 'लग जा गले की फिर ये मुलाकात हो न हो...' गाया. यह सुनते ही आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची की खूब तारीफ की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सही मौक़ा मिले तो ये बच्ची कमाल कर सकती है!
“ये सुरीली गुड़िया 17 वर्षीय जाफ़रीन अंजुम है। लता जी का ये गाना इन्होंने इतने प्यार से गाया है कि मैं तो बस सुनता ही रह गया। कुशीनगर की रहने वाली है ये बच्ची।”
Info/Video : @iamAshwiniyadav pic.twitter.com/zzK4106cog
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 7, 2025
लोगों ने जमकर की तारीफ
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जाफरीन की तारीफ की है और उनकी तुलना लता मंगेशकर से की है. कई यूजर्स ने लिखा, "आज ये गाना सुनकर लता जी की यादें ताजा हो गईं." कई बड़े पत्रकारों और उद्योगपतियों ने जाफरीन के वीडियो की तारीफ की है और अपने विचार व्यक्त किए हैं. पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा, "अगर उसे सही मौका मिले तो ये लड़की कमाल कर सकती है. ये सुरीली लड़की 17 साल की जाफरीन अंजुम है. उसने लता जी के इस गाने को इतने प्यार से गाया है कि मैं बस सुनता रह गया. ये लड़की कुशीनगर की रहने वाली है."
कई फिल्मों यूज किया गया है गाना
भारतीय सिनेमा ने लाखों गाने बनाए हैं, इनमें से कुछ वाकई कालजयी, असाधारण और बेजोड़ हैं और अगर किसी को इन कुछ गानों में से एक गाना चुनना हो, तो वह शायद मनोज कुमार-साधना की सस्पेंस ड्रामा फिल्म वो कौन थी का गाना लग जा गले होगा, जिसे लता मंगेशकर ने गाया है, मदन मोहन ने संगीत दिया है और राजा मेहदी अली खान ने लिखा है. यह गाना न सिर्फ समय की कसौटी पर खरा उतरा है, बल्कि बॉलीवुड द्वारा कई फिल्मों में भावनात्मक नोट को उभारने के लिए बार-बार इसका इस्तेमाल किया गया है, यहां तक कि करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल से लेकर कई फिल्मों भी इस गाने का इस्तेमाल किया गया है.