Jharkhand: रूपा तिर्की मौत मामले में जांच से राज्यपाल असंतुष्ट, DGP को किया राजभवन तलब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar915688

Jharkhand: रूपा तिर्की मौत मामले में जांच से राज्यपाल असंतुष्ट, DGP को किया राजभवन तलब

Jharkhand News: राज भवन बुलाकर राज्यपाल ने डीजीपी को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मृत्यु की घटना के संदर्भ में किये जा रहे अनुसंधान की रिपोर्ट प्राप्त की है. 

द्रौपदी मुर्मू ने डीजीपी को राजभवन तलब किया

Ranchi: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में जांच को लेकर असंतुष्ट है. यही वजह है कि आज (सोमवार) राज्य के पुलिस महानिरीक्षक सह पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को राज्यपाल ने इस मामले को लेकर तलब किया है. 

जानकारी के अनुसार, राज भवन बुलाकर राज्यपाल ने डीजीपी को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मृत्यु की घटना के संदर्भ में किये जा रहे अनुसंधान की रिपोर्ट प्राप्त की है. 

साथ ही राज्यपाल ने इस मामले में अनुसंधान को सही दिशा प्रदान करने करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिया है. राज्यपाल ने प्रदेश के पुलिस मुखिया को कहा है कि इस मामले में पुलिस जांच सही दिशा में आगे बढ़ाएं और किसी भी तरह से दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- BPSC 64वीं की परीक्षा में अमरपुर के राकेश आनंद हुए सफल, 54 रैंक लाकर बने रेवेन्यू ऑफिसर

गौरतलब है कि बीते दिनों महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट अदालत में पेश कर दिया था. अदालत में पुलिस ने बताया था कि अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि उसने शिव कुमार कनौजिया की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी. 

आगे अनुसंधान में मिले तथ्यों के बाद पूरक आरोप पत्र पेश किया जाएगा, यह भी कोर्ट के समक्ष पुलिस ने बताया था. यह जानकारी शनिवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पत्रकारों को दी थी. एसपी ने बताया था कि महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने तीन मई को अपने आवास में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Trending news