BPSC 64वीं की परीक्षा में अमरपुर के राकेश आनंद हुए सफल, 54 रैंक लाकर बने रेवेन्यू ऑफिसर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar915039

BPSC 64वीं की परीक्षा में अमरपुर के राकेश आनंद हुए सफल, 54 रैंक लाकर बने रेवेन्यू ऑफिसर

Bihar Samachar: रविवार देर शाम BPSC ने 64वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है.

राकेश आनंद को बीपीएससी परीक्षा में मिली सफलता

Banka: रविवार देर शाम BPSC ने 64वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. राज्य को कुल 1454 नए अधिकारी मिले हैं. इसके अलावा, करीब 10 पोस्ट का परिणाम कैटेगरी की वजह से जारी नहीं किया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं की इस परीक्षा में बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत खरदौरी ग्राम निवासी किसान रामबालक शर्मा के पुत्र राकेश आनंद का भी नाम है.

राकेश ने ओवरऑल 54 रैंक प्राप्त किया है. इस तरह किसान परिवार में पैदा हुए राकेश अब रेवेन्यू ऑफिसर के लिए चयनित हो गए हैं. इस सफलता से उनके परिवार के अलावा गांव भर के लोगों में खुशी का माहौल है. राकेश ने जी न्यूज से बात करते हुए बताया कि दिल्ली में रहकर पिछले चार साल से वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. 

इससे पहले उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएपीएफ एसी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त किया था. राकेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना-नानी, मामा-मामी और माता-पिता को देते हुए कहा कि परिवार के सभी लोग हर परिस्थिति में मेरे साथ रहे.

उन्होंने कहा कि दिन-रात मेहनत के बावजूद कई बार आप थोड़े बहुत से रह जाते हैं लेकिन इस परिस्थिति में भी आपको मंजिल पाने के लिए मैदान में टिके रहना होता है. इस दौरान परिवार के लोगों का सपोर्ट बेहद अहम होता है. 

ये भी पढ़ें- BPSC 64th Final Result: बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कौन हैं 10 टॉपर

उन्होंने कहा कि धैर्य व मेहनत से सफलता जरूर मिलती है. राकेश का कहना है कि भले ही उन्हें एक अच्छी नौकरी मिल गई हो लेकिन वह नौकरी करते हुए आगे भी अपना सफर जारी रखेंगे और यूपीएससी व बीपीएससी में और बेहतर रैंक लाने का प्रयास करेंगे. राकेश ने कहा हमारी सफलता मेरे गांव व प्रखंड के लोगों में सकारात्मकता भरने का काम करेगा. 

राकेश आनंद इससे पहले सीएपीएफ ग्रुप ए अधिकारी के तौर पर चयनित हुए थे. लेकिन किसी वजह से एक साल का एक्सटेंशन लेकर वह परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आज मिली सफलता के बाद वह बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC 64th Final Result: बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग के इस परीक्षा में बिहार पुलिस सेवा के लिए 40 पदों पर परिणाम घोषित किया गया है. बिहार वित्त सेवा के 10 पदों के लिए परिणाम का किया गया है. इसके अलावा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के 8 पदों पर अधिकारी चयनित किए गए हैं.  

इसके अलावा, जिला नियोजन पदाधिकारी के 13 पद के नतीजों का एलान किया गया है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 6 पदों के भी नतीजे आए हैं. ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 21 पदों के परिणाम आए हैं. इस तरह राज्य को कुल 1454 अधिकारी मिला है.

यहां देखें बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं का फाइनल रिजल्ट- BPSC Final Result

Trending news